महाराजगंज: पंचायतों की सुविधा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कृतसंकल्पित: सांसद

0
janardan singh sigriwal

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार की सोलर लाइट योजना पूरी तरह फ्लाप साबित हो रही है। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को शहर के सिहौता में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पंचायतों की सुविधा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कृतसंकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि पंचायत मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन तो बन रहे हैं, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं है।प्रधानमंत्री मजबूत कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको सेंटरलाइज कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच गलत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायतों में जो जांच के लिए टीम जा रही है वह गलत है। इसमें लूट खसोट की जा रही है।प्रशासनिक अधिकारी इसको अपने स्तर से देखें। पंचायत प्रतिनिधियों के हक को मारा न जाए। गरीबों योजनाओं का लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रहे। सांसद ने कहा कि बैंकों में लोग सुरक्षित नहीं हैं। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। प्रशासन का इसपर नियंत्रण नहीं है। इस मौके पर भाजपा नेता सुप्रिया कुमारी,अवधेश पांडेय,संतोष कुमार,अमरजीत सिंह, डा. त्रिपुरारी सिंह, संजय सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।