बसंतपुर: उप डाकघर का भवन जर्जर, अनहोनी की आशंका

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर का भवन जर्जर होने के कारण यहां कार्यरत कर्मी भयभीत हैं। उप डाकघर के उत्तर तथा दक्षिण दिशा की चारदीवारी गिर चुकी है। भवन के छज्जा से प्लास्टर टूट कर गिरते रहते हैं तथा वर्षा होने पर पानी का रिसाव भी होता रहता है। इससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव के लिए खजांची के काउंटर के ऊपर त्रिपाल लगाया गया है ताकि छत से गिरने वाला प्लास्टर या पानी त्रिपाल पर ही गिरे और कर्मी सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा कार्यालय रंग रोगन नहीं कराए जाने के कारण दीवार काफी बदरंग हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही कार्यालय परिसर स्थित चापाकल काफी दिनों से खराब है। इस कारण कर्मी या कार्यवश आने वाले लोग अन्य जगहाें से पानी पीने को विवश होते हैं। उप डाकघर के आसपास गंदगी व जंगल- झाड़ उपज गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उप डाकपाल अनवर अली ने बताया कि इन सभी समस्याओं से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया जा सका है।