महाराजगंज: आपसी विवाद को ले दो पक्षों में झड़प, दोनों पक्षों से फायरिंग होने से गांव में दहशत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ बाजार में बुधवार की रात्रि दो पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं की घटना मारपीट में तब्दील हो गई। उसके बाद दोनों गांव से युवकों की टोली एकत्रित होकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगी। फायरिंग होते ही बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंदकर भागने लगे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद की है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि छोटका टेघड़ा एवं बंगरा गांव के व्यक्ति से किसी बात को ले विवाद हो गया। दोनों पक्षों में तू-तु मैं-मैं के बाद मारपीट होने लगी। इस विवाद की सूचना दोनों पक्षों के गांवों में फैल गई। दोनों गांव से दर्जनों लोग आकाशी मोड़ पहुंच गए तथा एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देखते ही देखते बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर भागने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही महाराजगंज, दारौंदा, गोरेयाकोठी, बसंतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं जानकारी मिलने पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के पहुंचते ही सभी हमलावर फरार हो गए। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि अभी किसी पक्ष द्वारा थाने आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से छह खोखा बरामद किए गए हैं। कितने राउंड फायरिंग की हुई इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में स्थानीय लोग भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।