भगवानपुर हाट : बीडीओ व मुखिया ने किया कचरा प्रसंस्करण इकाई का उद्धाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान में गुरुवार को बीडीओ डा. कुंदन और मुखिया शमीम अख्तर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कचरा प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि पंचायत में कचरा प्रसंस्करण का कार्य शुरू होगा। इसकी कवायद प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान की परिकल्पना बिना कचरा प्रबंधन किए संभव नहीं है। सरकार कचरा का संग्रह करा उससे खेतों के लिए जैविक खाद बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई कायम की जा रही है। स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ रहना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व बनता है कि लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें ताकि लोग यत्र-तत्र कचरा को नहीं फेकें। उन्होंने कचरा ढोने वाले लोगों के प्रति स्नेह एवं आदर का भाव रखने की सलाह दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। एक घर के लोग आसपास साफ रखेंगे और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। इसलिए इस अभियान में सभी के सहयोग की जरूरत है। प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार गौरव ने डस्टबिन में ही कचरा को एकत्रित करने का आग्रह किया, क्योंकि कचरा का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं। इस अवसर पर बीडीओ एवं मुखिया ने एक ई रिक्शा तथा प्रति वार्ड में एक पैडल रिक्शा को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपमुखिया रंजीत कुमार यादव, वार्ड सदस्य पिंटू पांडेय, राजू खां, इस्तियाक खां, नसीम खां, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष पंडित, संजय राम, अन्नु कुमारी आदि उपस्थित थे।