सिवान: विभिन्न मामलों में जब्त वाहनों की भरमार से अधिकांश थाना कबाड़खाना में तब्दील

0

वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब रखे जाने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहन थाना परिसर में जंग खा रहे हैं। जब्त किए गए वाहनों की भरमार से अधिकांश थाना कबाड़खाना में तब्दील हो गए हैं। वहीं कई थाना परिसर में जगह के अभाव के कारण जब्त बड़े वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया है। इस कारण अक्सर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अधिकारियों की अनदेखी के कारण सरकार को अच्छी खासी राजस्व की भी क्षति हो रही है।

पुलिस सहित न्यायिक प्रक्रिया में विलंब के कारण करोड़ों के वाहन सड़ रहे हैं। थानाध्यक्ष नीलामी प्रक्रिया के इस पचड़े में पड़ना नहीं चाहते जिसे लेकर लाखों रुपये के वाहन व बाइक बर्बाद हो रहे हैं। वहीं इस पर पुलिस की मानें तो जो वाहन जब्त हैं एवं उससे संबंधित मामले न्यायिक प्रक्रिया के अधीन हैं तो नियमत: न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उसकी भी नीलामी का प्रावधान है। इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि थानों में जब्त वाहन की नीलामी समय-समय पर होती है।