महाराजगंज: डीआईजी व एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में दबंगों ने गुरुवार की अहले सुबह तीन बुलडोजर की मदद से आधा दर्जन दुकानों को ध्वस्त किए जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को सारण रेंज के डीआईजी विकास वैभव घटना स्थल पर पहुंचे थे. डीआईजी ने अपने स्तर से मामले का जांच पड़ताल किया. डीआईजी सबसे पहले महाराजगंज थाना पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. उसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश किया. डीआईजी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मैनें मामले की जांच पड़ताल किया. इससे संबंधित जो भी रिपोर्ट होगा उसे कोर्ट में सुपूर्द कर दिया जाएगा.कार्रवाई की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी जांच का विषय है. जांच चल रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय की एकलपीठ ने विवादित मकान तोड़ने पर लगायी गयी रोक के बावजूद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मुकदमे के एक पक्षकार द्वारा जबरन एक विवादित मकान के एक हिस्से पर बुलडोजर चलवा कर तोड़े जाने पर पटना हाइकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह स्वयं इस मामले की पड़ताल कर अगले 48 घंटे में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करें. इसी निर्देश के आलोक मे सारण रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने विवादित घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके सीवान एसपी अमितेश कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.