महाराजगंज: डीएम ने छात्रावास व अस्पताल के निर्माण को ले स्थल का लिया जायजा

0
siwan dm

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने गुरुवार की शाम को प्रखंड के हजपुरवा में बनने छात्रावास एवं अस्पताल निर्माण के लिए स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों से स्थल के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि आठ जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान हजपुरवा पंचायत स्थित मदरसा भवन में पहुंचकर मदरसा की स्थिति से अवगत हुए थे। इस मौके पर मदरसा के बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों से जानकारी ली। इस मौके पर मदरसा समिति ने मुख्यमंत्री से छात्रावास बनाने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही छात्रावास निर्माण का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसके बाद जब मुख्यमंत्री वार्ड में पहुंचे तो लोगों ने अस्पताल भवन बनाने की मांग की जिसका उन्होंने शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। इसी आलोक में गुरुवार की शाम जिला पदाधिकारी ने हजपुरवा मदरसा पहुंचकर छात्रावास एवं अस्पताल के लिए जमीन का निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ से जमीन की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह, सीओ रवींद्र राम, मुखिया मुकेश कुमार सहित मदरसा समिति के सदस्य उपस्थित थे। वहीं हजपुरवा में डीएम के आगमन की सूचना पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।