सिवान: नगर पंचायत के आम बजट पेश होने से विकास की जगी उम्मीद, लोगों में खुशी

0

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर नगर पंचायत में आम बजट पेश होने से यहां के नागरिकों के आंदर नगर पंचायत के विकास की उम्मीद जगी है। इसको लेकर लोगों में खुशी देखी जा रही है। अब लोगों में इस बात की उम्मीद है कि यहां के नागरिकों का नाली, जल जमाव, बिजली, सड़क, साफ-सफाई आदि की क्षेत्र में विकास होगा और क्षेत्र चकाचक होगा। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित पुस्तकालय भवन में मुख्य पार्षद चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए बजट सत्र का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम ने बताया कि नगर पंचायत में विकास कार्य के लिए 36 करोड़ 90 लाख 24 हजार का बजट पेश किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

उनका कहना था है कि जिन जगहों पर इन राशियों का खर्च जाएगा उनमें जल जीवन हरियाली, बस स्टैंड, गृह, पार्क, पार्किंग, पोखरा का सौंदर्यीकरण, प्रशासनिक भवन, गली-नली आदि शामिल हैं। वहीं जिन जगहों से कर निर्धारण होगा उनमें हाउस होल्डिंग, दुकान बिजली, रजिस्ट्री आफिस शामिल है। वहीं राज्य सरकार में मिलनेवाली ग्रांट राशि को भी इसमें जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में शुरू होनेवाले किसी भी विकास योजनाओं को राशि के अभाव में नहीं रोका जाएगा। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद हरेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी, प्रेम कुमार, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित थे।