महाराजगंज: धनछुआ में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

0

महाराजगंज प्रखंड के धनछुआ में रविवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक विजय शंकर दुबे पहुंचे। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूलमाला से पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से धनछुआ गांव को नगर पंचायत महाराजगंज में शामिल कराने के लिए विधानसभा में मामला उठाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विकास संबंधी योजनाओं की चर्चा की। विधायक ने कहा कि हमारे संज्ञान में आने के बाद कोई किसी गांव या व्यक्ति के अन्याय करता है यह होने नहीं दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

मैं सजग प्रहरी की तरह निगरानी करूंगा तथा हर संभव विकास के योजनाओं के क्रियान्वयन करने का कार्य करूंगा। साथ ही धनछुआ एवं जगदीशपुर को नगर पंचायत महाराजगंज में शामिल होने तक आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। इस मौके पर इम्तियाज अहमद, श्यामदेव राय, मो. तौकीर, जितेंद्र सिंह, नगनारायण सिंह, सोमारी साह, सफीक आलम, पप्पू कुमार, रंजन सिंह समेत काफी संख्या मेंं लोग उपस्थित थे।