महाराजगंज: अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पंचायत के पोखरा में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन पूर्व विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, मुखिया रत्नेश्वर यादव, उप मुखिया अनीता देवी, बीसी संतोष कुमार, सरपंच राजकुमार सिंह, बीडीसी सत्येंद्र मांझी, प्रमोद कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एसडीओ ने बताया कि पोखरा पंचायत स्वच्छ बनेगा। जिस व्यवस्था की कल्पना शहरों में की जाती थी वह व्यवस्था अब गांव में पहुंच गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

ग्रामीणों के दरवाजे से कूड़े का उठाव होगा। बीडीओ ने बताया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के बनने के बाद कूड़े को कंचन में बदला जाएगा यानी कूड़े कचरे को कई उपयोगी संसाधनों में बदलकर पंचायत के विकास में लगाया जाएगा। हर घर में दो डस्टबिन का वितरण किया गया है। प्रत्येक वार्ड में एक हाथ ठेला व दो स्वच्छता कर्मी नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर मुखिया अखिलेश कुमार प्रसाद, कन्हैया राय, मुकेश कुमार राम, आनंदी साह, मोहताब आलम उर्फ बिरन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।