असांव: युवकों के प्रयास से मवेशी चोरी की घटना होने से बची

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ गांव स्थित झरही बांध के पास रविवार की देर रात युवकों ने पशु चोरी कर ले जा रहे तीन पशुओं को चोरों से मुक्त करा लिया तथा सोमवार की सुबह पशुपालकों को सौंप दिया। बताया जाता है कि चोर दरौली थाना के मुड़ा कर्मवार गांव से पशु चोरी कर ले जा रहे थे तभी इसकी भनक लगते ही कांधपाकड़ गांव के चार युवक उन चोरों को घेर लिए तथा उलझ गए। युवकों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित होते तब तक चोर पशु छोड़ फरार हो गए। ग्रमीण तीनों पशुओं को नया प्राथमिकी विद्यालय कांधपाकड़ परिसर में बांधकर रख दिया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों मवेशी की कीमत करीब डेढ़ लाख की बताई जा रही है। इसकी सूचना सोमवार की सुबह असांव थाने को दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

सूचना मिलते ही एसआइ मिथलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा तीनों पशुओं को चारा खिलाने के लिए गांव के ग्रामीणों के हवाले कर दिया। वहीं मवेशी की बरामदगी का पता चलते ही मवेशी मालिक दरौली थाना क्षेत्र मुड़ा कर्मवार निवासी मुन्ना गोड़ कांधपाकड पहुंचे। मवेशी मालिक के पहुंचते ही कांधपाकड़ के ग्रामीणों ने असांव थाना को सूचना दी। उसके बाद एसआइ जफर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर मवेशी मालिक को तीनों मवेशी को सौंप दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि तीनों मवेशियो को मवेशी मालिक को सौंप दिया गया है।