महाराजगंज: महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरेज हाल में रविवार की शाम महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में इस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसमें बनारस के कलाकार, झारखंड राज्य का बैंड पार्टी, हाथी, घोड़ा, ऊंट और साधु-संतों के अगुवाई में शहर का भ्रमण करते हुए शिव बरात बालाजी का मठ पर जाएगी वहां शिव विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बनारस से आए कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में महाशिवरात्रि कोर कमेटी के सदस्य मुनमुन सिंह, हरिशंकर आशीष, मानवेंद्र कुमार अभय, सुधीर सिंह, संतोष कुमार सोनी आदि उपस्थित थे।