महाराजगंज: हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलुस निकालने को ले एसडीओ को ज्ञापन

0

जुलुस समय के समय बड़े वाहनों एवं छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

परवेज अख्तर/सिवान: 28 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित शाही जामा मस्जिद से निकलने वाला जुलूस में विधि व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस निकालने को लेकर स्थानीय लोगों ने एसडीओ रोचना माद्री को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहना गया है कि हर साल की भांति इस साल भी हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन 28 सितंबर को पड़ा है। इस अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय के शाही जामा मस्जिद से एक जुलूस निकाला जाएगा। इस जुलूस में बच्चे, बूढ़े और नौजवान समेत करीब 50 हजार से अधिक लोग शामिल होते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जुलूस में ऊंट, घोड़ा, बाइक, पिकअप वैन, ट्रैक्टर ट्राली एवं झंडे पटाखे आदि सम्मिलित होते हैं। यह जुलूस शाही जामा मस्जिद महाराजगंज से सुबह 10 बजे निकल कर नखास चौक, मोहन बाजार, राजेंद्र चौक, बाटा मोड़, काजी बाजार, पुरानी बाजार होते हुए शहीद स्मारक चौक, कर्पूरी चौक, पसनौली गगन होते हुए वापस शाही जामा मस्जिद के समीप एक बजे दिन में पहुंच कर समाप्त होगा। इसको लेकर नगर पंचायत से शहर की साफ सफाई कराने की मांग की गई है। साथ ही सभी चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनाती की मांग की गई है। इसके अलावा जुलूस समय के दौरान बड़े, छोटे वाहनों पर प्रतिबंध की मांग की गई। मांग करने वालों में मो. अलियास, मो. अब्दुल्लाह, नजरूल बारी, तौकीर अली, गौहर अली आदि शामिल हैं।