महाराजगंज: शांति समिति की बैठक जुलूस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालने का निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना परिसर में मंगलवार को एसडीओ रोचना माद्री की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में 28 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकाले जाने वाली जुलूस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालने पर चर्चा की गई। एसडीओ ने कहा जुलूस शांतिपूर्ण, सौहार्द, आपसी भाईचारा के साथ निकालें। जुलूस स्थल से लेकर पूरे शहर में जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। बैठक में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि जुलूस शांति व्यवस्था के साथ निकालें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जहां जहां पुलिस पदाधिकारियों की जरूरत है वहां नियुक्ति की जाएगी। जुलूस के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहेंगी। बैठक में जुलूस के समय सारणी एवं रूट चार्ट पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, बीडीओ डा. रवि रंजन, प्रो. सुबोध सिंह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना, ललन प्रसाद, पवन कुमार, मोहन कुमार पदमाकर, खालिद हुसैन, टुनटुन मिश्रा, मनु कुमार सिंह, इनशाद आलम उर्फ कैश आदि उपस्थित थे।