महाराजगंज पुलिस ने कई भट्ठियों को किया ध्वस्त, उपकरण बरामद

0

परवेज अख्तर /सिवान:
महाराजगंज पुलिस ने रविवार को टीम बना कर सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से चलाए जा रहे देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। छापेमारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नोनियाडीह और मोहन बाजार में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर प्लास्टिक के गैलन में रखे गए 20 से 25 लीटर देशी शराब को बाहर निकाल कर नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने के कई उपकरण को बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप देखा गया। शराब माफिया घर छोड़कर भाग गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इन जगहों पर बराबर छापेमारी की जाती है, फिर भी ना तो देशी शराब बनाने वाले और ना ही पीने वाले मानते हैं। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही इन जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। छापेमारी टीम में महाराजगंज, दारौंदा और गोरेयाकोठी थाने की पुलिस शामिल थी। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर आरबी राय, एसआइ दिलीप कुमार, एएसआइ प्रमोद कुमार पटेल सहित काफी संख्या में पुलिस शामिल थी। इस संबंध में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मिल रही लगातार सूचनाओं के आधार पर टीम बना कर रविवार की सुबह महाराजगंज के विभिन्न मोहल्ले में छापेमारी कर शराब बनाने के कई उपकरण को जब्त करते हुए बड़े – बड़े प्लास्टिक के गैलन में बरामद देशी शराब को नष्ट किया गया।