महाराजगंज: प्रधानमंत्री की अमेरिका व मिश्र यात्रा ऐतिहासिक : सांसद

0
janardan singh sigriwal

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में अमेरिका एवं मिश्र यात्रा ऐतिहासिक रहा। इससे भारत का नाम रोशन हुआ है। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को काजी बाजार में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका एवं मिश्र में प्रधानमंत्री की बातों को लोगों ने सुनी शायद आजतक ऐसा नहीं हुआ था। सांसद ने कहा कि पूरे देश में नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिससे लोगों को यह समझ में आ रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नौ वर्षों में क्या-क्या विकास हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सांसद ने कहा कि विपक्ष की गोलबंदी कभी कारगर नहीं होगी। चुनाव आते आते वे तास के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे। विपक्ष ने आजतक जितने घोटाले किया गया है वह घोर अपराध है। इस मौके पर भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल, नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, संजय सिंह राजपुत, नपं के पूर्व उपाध्यक्ष बलिराम प्रसाद बलि, वार्ड पार्षद चंपा देवी, पतिराम सिंह, दिलीप कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल, विशपद्माकर आदि उपस्थित थे।