महाराजगंज: अनुमंडल अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं रहने से परेशानी

0
hospital

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल भवन के मामले में सारण प्रमंडल में एक अलग स्थान रखता है, लेकिन इस अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने से महिला मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें या तो अन्य शहरों की ओर प्रस्थान करना पड़ता है या निजी महिला चिकित्सकों के शरण में जाना पड़ता हैं जहां उनका आर्थक एवं मानसिक शोषण होता है। जानकारी के अनुनसार अस्पताल में महिला चिकित्सक का पद खाली है। यहां प्रतिदिन महिला मरीज अस्पताल में आती है, लेकिन अस्पताल आने पर उन्हें पता चलता है कि अस्पताल में महिला मरीज ही नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण उन्हें निराश होकर बैरंग लौटना पड़ता है तथा निजी क्लीनिक में जाना उनकी मजबूरी हो जाती है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि अस्पताल का भवन इतना बड़ा बन गया, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार का कहना है कि महिला चिकित्सक के लिए विभाग को कई बार पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक महिला चिकित्सक नियुक्ति नहीं हो सकी है।