महाराजगंज: गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा समारोह की सफलता को ले एसडीओ ने की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ संजय कुमार ने गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण के समय सारणी पर भी चर्चा की। साथ ही विभिन्न विद्यालयों, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग से झांकी निकालने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

साथ ही परेड की अभ्यास पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक और बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा हाेगी। बैठक में कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार, ई. अशोक कुमार, प्रकाश सिंह पप्पू, प्रो. सुबोध सिंह, शक्ति शरण, हरिशंकर आशीष,पवन कुमार, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार, विकास कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, टुनटुन मिश्रा, प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, जमशेद आलम, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना आदि उपस्थित थे।