महाराजगंज: पसनौली नहर बांध के समीप किशोर मिलने से सनसनी

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पसनौली नहर बांध के समीप बुधवार की दोपहर एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पोखरा पंचायत के पकवलिया निवासी मोहन महतो के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि विक्की कुमार प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह महाराजगंज स्थित सरस्वती कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए अपनी साइकिल से निकला था। जब वह सुबह नौ बजे घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों को चिंता हुई। स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। इस क्रम में ग्रामीण दोपहर करीब दो बजे पसनौली गांव स्थित नहर बांध के तरफ गए तो देखा कि नहर के समीप एक किशोर गिरा पड़ा है तथा उसके बगल में उसका बैग व साइकिल गिरा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब ग्रामीण किशोर के पास गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसके शरीर की तलाशी ली। मृतक के पैंट के जेब से एक एटीएम कार्ड ,70 रुपया नकद, आधार कार्ड बरामद किया गया। आधार कार्ड के आधार उन्होंने मृतक के स्वजनों को सूचना दी। इसकी सूचना मिलते ही स्वजनों ने शव की पहचान की। मृतक के गले में दुपट्टा था। मृतक के चाचा सुरेश महतो ने बताया कि विक्की प्रतिदिन दुपट्टा लेकर आता था। वह सुबह घर से छह बजे कोचिंग करने जाता है और नौ बजे तक घर लौट आता है। वह मां-बाप का इकलौता पुत्र था। विक्की के पिता मोहन महतो बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि विक्की की हत्या या आत्महत्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।