महाराजगंज: अनुश्रवण समिति की बैठक में जन वितरण प्रणाली पर हुई विशेष चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में दारौंदा प्रखंड प्रमुख विनय सिंह ने दारौंदा एफसीआइ गोदाम की स्थिति का मामला उठाते हुए कहा कि गोदाम प्रबंधक बराबर अनुपस्थित रहते हैं। गोदाम में गेहूं व चावल की क्या स्थिति है उसका सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इस पर एसडीओ ने गोदाम प्रबंधक को प्रतिदिन गोदाम पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। वहीं जिला पार्षद रेणु यादव ने कहा कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में डीलर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बार-बार बैठक में मामला उठाया जाता है, लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं हो पाती है। इस पर एसडीओ ने संबंधित प्रखंड के एमओ को निर्देश दिया कि डीलरों की जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए। साथ ही कुछ सदस्यों ने गैस वितरण का मामला उठाया। एसडीओ ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत दें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके तथा समय पर समस्याओं का समाधान हो सके। बैठक में विभिन्न प्रखंड के एमओ, जिला पार्षद हारुनी महतो, राजबल्लभ वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।