महाराजगंज: देवी जागरण में रात भर झुमते रहे दर्शक

0

कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज़ अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के नखास चौक स्थित मां दुर्गा के प्रथम वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन पर रविवार को   देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें रात भर दर्शक भक्ति गानों पर झुमते रहे. आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी कलाकारों को मां की  चुनरी भेट किया. कलाकरों ने एक से एक भक्ति गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.कार्यक्रम की शुरुआत गायक मनन मधुकर ने मिल कर त्रिशक्ति मां दुर्गा बन जाली,सातों बहिनिया के भैरव दुलारूआ भाई रे से हुआ.

दूरदर्शन कलाकार सानिग्धा मिश्रा उर्फ मीनू मिश्रा ने ओ मां मेरी ओ मां मेरी,निमिया के डाल ये मैया,भजन गायिका रेनू राज,राजू रंजन मिश्रा,मोहित गिरी मोहित के प्रस्तुति पर श्रोता झुमते रहे. झांकी भी प्रस्तुत की गयी. जिसमे गणपति बप्पा मोरया, सत्यम सुंदरम शिवम,घडी घडी भाग ना पिसाव भोला जी,बाली सी उमरिया पर श्रोता रातभर झुमते रहे. कार्यक्रम की शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, सचिव राजेश अनल, हरिशंकर आशीष, विक्की कसेरा ने मां दुर्गा के चित्र पर दिप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर पुरोहित बिपिन बिहारी उपाध्याय दिनेश कुमार सुधीर कुमार रंजन कुमार प्रमोद कुमार साहिल कुमार अभिषेक ब्याहूत, नीरज कुमार संतोष कुमार अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.