महाराजगंज: अध्यक्ष ने नपं क्षेत्र में रेलवे जनसमस्या निराकरण को सांसद को सौंपा पत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी ने मंगलवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुलाकात कर नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे क्षेत्र में जनसमस्या के निराकरण हेतु सड़क एवं नाला निर्माण के लिए पत्र सौंपा। नपं अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या छह स्थित मोहन बाजार में रामप्रीत मोड़ से रजिस्ट्री कार्यालय मोड़ तक पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण, वार्ड संख्या नौ में जरती माई मंदिर मुख्य मार्ग पसनौली में अंडरपास का निर्माण, वार्ड 13 में रेलवे ढाला से जीपीएस पब्लिक स्कूल, रामापाली में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण, वार्ड संख्या 14 में रेलवे ढाला से रामापाली तक पीसीसी एवं नाला निर्माण कराने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

अध्यक्ष ने सांसद से कहा कि उक्त सभी जगह रेलवे के अधीन आता है, इसलिए नगर पंचायत इसे चाह कर भी नहीं करा सकती है। सांसद ने नपं अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही इसके लिए रेलवे अधिकारियों से मिलकर इन कार्यों को कराने का प्रयास करेंगे जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। इस मौके पर नपं उपाध्यक्ष गुड़िया कुमारी, वार्ड पार्षद सुमन कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद शक्तिशरण, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।