महाराजगंज: अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा जनवितरण प्रणाली का मुद्दा

0

परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सभी प्रखंडों के एमओ से राशन कार्डधारियों की संख्या, गेहूं, चावल का कितना उठाव हुआ है उसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उठाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि जिनका राशन कार्ड बनना आवश्यक है उसका राशन कार्ड बनाई जाए। आज भी बहुत गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं। सांसद किसानों को उचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी प्रखंड प्रमुख को दी। एसडीओ ने सभी एमओ से कहा कि उनके प्रखंड क्षेत्र में जितने व्यक्ति मृत हो गए हैं और उनका नाम राशन कार्ड में है तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ख को आनलाइन भर कर दें। उसकी जांच कर उसे जोड़ा जाएगा। बैठक में दारौंदा प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह, दारौंदा सांसद प्रतिनिधि बुल्लु सिंह, दारौंदा विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के एमओ आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

एसडीओ ने सांसद को बुके देकर किया स्वागत :

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से आजतक जितने भी सांसद हुए उसमें पहली बार सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल हुए। इसके पूर्व कोई सांसद अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल नहीं हुआ था। सांसद के पहुंचते ही एसडीओ ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।