महाराजगंज: घर से पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी, ग्रामीणों में भय का माहौल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आरबीजी आर कालेज के समीप इंदौली गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर आभूषण, कपड़ा समेत करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली।बताया जाता है कि शहर के काजी बाजार निवासी जनक प्रसाद के पुत्र देवेंद्र प्रसाद इंदौली स्थित आरबीजीआर कालेज के समीप मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। वे एक मुकदमा के सिलसिले में घर के सभी सदस्य अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए थे। तभी रविवार की रात्रि चोरों ने छत के रास्ते उनके घर में प्रवेश कर सभी कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब एक लाख से अधिक का आभूषण की चोरी कर फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सोमवार की सुबह जब स्वजनों की नींद खुली तो मकान का दरवाजा खुला देख इसकी सूचना स्वजनों को दी। चोरी की सूचना पर परिवार के सदस्य घर पहुंच घर में बिखरा सामान देख हतप्रभ हो गए। स्वजन सुगांती देवी ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। सुगांती देवी ने बताया कि घर से करीब पांच लाख के आभूषण, 42 इंच और 32 इंच के दो एलईडी टीवी तथा कई कीमती साड़ी चोरों ने चोरी कर ली है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। प्राथमिकी कर चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।