महाराजगंज: विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामत स्थित केआर अकादमी का पहला वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड पार्षद रमेश कुमार सिंह, पूर्व नपं उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, नपं के पूर्व वार्ड पार्षद शक्तिशरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा. राजेश कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को सम्मानित किया तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाव नृत्य, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। यही बच्चे कल के बड़े वैज्ञानिक, अधिकारी बनकर अपने गांव, शहर का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरूक होने की अपील की। इस अवसर पर डा. किरण सिंह, अभय कुमार सिंह, राकेश कुमार सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।