महाराजगंज: देश  में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने के निर्णय का किया स्वागत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
समाजसेवी व स्वामी सहजानंद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष डॉ आनंद ने  देश भर में 100 सैनिक स्कूल खुले जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है. सरकार द्वारा विकास परक बजट, जिसमें स्वास्थ्य ,शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है, अत्यंत ही सराहनीय है .डॉ आनंद ने  अपने विज्ञप्ति में कहा है कि इस बजट में पहली बार व्यापक स्तर पर राष्ट्र भावना को निर्मित, प्रेरित, सुनियोजित करने वाली संस्थाओं, खासकर नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का विका हो,  इसके लिए 100 सैनिक विद्यालय की स्थापना का निर्णय अत्यंत ही प्रशंसनीय है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डॉ आनंद ने कहा कि बिहार का सीवान जिला प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की भूमि है. यहां के कई लोग भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर आसीन हैं . अधिकांश लोग अपने बच्चे को रक्षा बलों में देखना चाहते हैं .कहा कि लोगों के अदम्य उत्साह, साहस, देशभक्ति का परिचय देता है .  निश्चित रूप से सीवान जिले में एक सैनिक विद्यालय का होना अत्यंत आवश्यक है जिससे वह अपने सपनों को प्रभावी ढंग से साकार कर सकेंगे डॉ आनंद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी सीवान के लोगों की भावनाओं को समझते हुए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी में प्राथमिकता प्रदान करेंगे .