गोपालगंज : 11 हजार कन्याओं ने उठाया कलश, शुरू हुआ श्री विष्णु महायज्ञ

0

पंचदेवरी के भृंगीचक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में हो रहा महायज्ञ का आयोजन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज : ​भृंगीचक श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीविष्णु महायज्ञ सोमवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया. गाजे -बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में 11 हजार कुंवारी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. यज्ञ स्थल से कलशयात्रा भृंगीचक, जमुनहा, महंथवा व गिरिधर पोइया होते हुए डेरवा के पास झरही नदी के तट पर पहुंची,जहां देवनगरी काशी से पधारे यज्ञाचार्य डॉ पंकज शुक्ल व अन्य विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. जल भरने के बाद बाबु जमुनहां, महेशपुर व बातल चोरहा होते हुए पुनः कलशयात्रा यज्ञ स्थल पर वापस लौटी. संत शिरोमणि बाबा विश्वंभर दास जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ 25 मार्च तक चलेगा. इसमें देश के प्रख्यात कथावाचक जगतगुरु श्री रामानंद दास जी महाराज प्रवचन करेंगे. यज्ञ में अयोध्या धाम से रामलीला मंडली आयी हुई है, जिसमें दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा रामलीला व रासलीला का मंचन किया जायेगा. कलशयात्रा में प्रख्यात विद्वान बाबु अर्धेन्दु जी महाराज, चंद्रभान मिश्र, रवि प्रकाश मिश्र, अशोक गुप्ता,पूर्व मुखिया बलराम सिंह,भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी व उपेंद्र मिश्र, मुन्ना मिश्र, जयराम गुप्ता, संजय शुक्ल, अवधेश यादव सहित कई स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण व प्रशासन के पदाधिकारी भी काफी मौजुद रहे