मैरवा: तितरा के नबाबगंज मोड़ पर कार ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर, चार घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान मुख्य मार्ग के तितरा नबाबगंज मोड़ पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए एक मकान के दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि मकान में बैठे कुछ लोग बाल बाल बच गये. दुर्घटना में दो बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि एक को पैर में गंभीर चोट लगी है और तीन को हल्की चोटें आयी है. घायलों की पहचान चकरा गांव के अर्जुन कुमार और अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक सीवान से मैरवा की तरफ जा रहा था. दोनों बाइक सवार मैरवा से सीवान के तरफ जा रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसी दरम्यान तितरा नवाबगंज मोड़ के समीप कार चालक की आंख क्षप गई और कार अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार को आगे से टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. कार अनियंत्रित हो चंद्रिका भगत के मकान की दीवार से टकराकर रूक गई. कार में दो बच्चे भी सवार थे. स्थानीय लोगों ने कार चालक की पिटाई करने का प्रयास किया. मगर दो मासूम बच्चों को देखकर उनकी हाथ रुक गयी. दुर्घटना में घायल बाइक सवारों में एक युवक की पैर में ज्यादा चोटे और तीन को हल्की चोटे आई हुई है. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मैरवा पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई. हालांकि कार चालक प्रशासन के आने से पहले ही सवारी गाड़ी पकड़ दो बच्चों को लेकर घर निकल गया. जिस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी. हलाकि कार यूपी नंबर की बतायी जा रही है.