मैरवा: आग लगने से झोपड़ी जली, नहीं पहुंचा अग्निशामक

0
aag

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के निकट रविवार को झाड़ी में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते हवा के झोंके ने आग में घी का काम किया। आग से लपटें उठने लगी। पास के कई वृक्ष झुलस गए।कुछ दूरी पर खेत में बिचड़ा की सिंचाई कर रहे सकरा के ब्रजकीशोर सिंह ने धुआं का गुबार उठता देख आसपास के लोग को लेकर वहां आग बुझाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि 112 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना देने की कोशिश हुई। लेकिन फोन नही लग सका। इसके बाद थाना को सूचित कर अग्निशामक की मांग की गई। लेकिन अग्निशामक भी नही पहुंचा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया गया कि थाना पर पथराव की घटना में अग्निशामक वाहन का शीशा टूट चुका है। वही उसमें पानी भी उपलब्ध नहीं है। उधर ग्रामीण आग को काबू करने के लिए मिट्टी, बालू आदि लेकर फेंकने लगे। धीरे-धीरे आग को काबू में कर लिया गया। लेकिन सकरा के छोटू गोंड़ की झोंपड़ी को जलने से नहीं बचाया जा सका। झोपड़ी में लकड़ी रखा था। सब जल कर राख का ढेर हो गया। पास स्थित बांसवाड़ी का कुछ हिस्सा भी जल गया गया था।