प्रवेज़ अख्तर/जीरादेई(सिवान):- जीरादेई प्रखण्ड के मझवलिया पंचायत में माले का पंचायत सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ । सम्मेलन में राशन, किरोशीन तेल, बृद्धा पेंशन, भूमि सम्बंधित लड़ाई को तेज करने का निर्णय लिया गया । तथा पंजाब में आगामी मार्च में होने वाले पार्टी के साम्प्रदायिकता के खिलाफ महाधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा महिला नौ जवानो को शामिल होना सुनिश्चित करने के लिए गली गली, गांव गांव जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया । सम्मेलन के माध्यम के तेरह सदस्यीय पंचायत कमिटी का भी चुनाव हुआ । मौके पर प्रखण्ड सचिव हंसनाथ राम रबिन्द्र भारती रमा शंकर राम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Nice information..
Thanks
Comments are closed.