मैरवा: एरिया मैनेजर को बनाया बंधक, पुलिस जांच में जुटी

0
police

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर स्थित एक निजी संस्थान के एरिया मैनेजर को लोगों ने बंधक बना लिया है. मैनेजर की पत्नी ने अपने पति को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाने की सूचना स्थानीय थाना और वरीय अधिकारी को दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सोमवार को दर्जनों लोगों ने मैरवा थाना पहुंचकर एरिया मैनेजर पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की बात पुलिस से कर रहे थे. लोगों ने पुलिस को आवेदन भी दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरकार की एक योजना के तहत एक युवक द्वारा विजयीपुर में एक कार्यालय खोल कर लोन देने का काम किया जा रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उस संस्थान के एरिया मैनेजर ने आस पास के कई लोगों को एजेंट भी बनाया था. जिससे एजेंट द्वारा लाखों रुपये लोन दिलाने की बात कहकर एक व्यक्ति से छह हजार रुपये लेते थे और लोन की रकम के अनुसार 10 प्रतिशत कमीशन भी पहले सैकड़ों लोगों से ले लिया गया है. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद जब लोगों को लोन नहीं मिला. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा अपने पति को बंधक बनाने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.