मैरवा: ट्रक चालक से लूट के मामले में तीन पर एफआईआर

0
  • चालक पर हमला करने वाले आरोपित को भेजा जेल
  • दुकानदार से लूट में पुलिस के हाथ अब तक खाली

परवेज अख्तर/सिवान: बभनौली के समीप ट्रक चालक से लूट के मामले में चालक ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। आरोपित ट्रक चालक अनिल राम के गांव बभनौली के रहने वाले हैं। अनिल ने अपने आवेदन में सोनू भारती, धनजीत भारती व रंजीत भारती को आरोपित किया है। आरोपित तीनों भाई हैं। अनिल ने सोनू भारती के फुफेरे भाई के भी शामिल होने की बात पुलिस से कही है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोनू भारती भी ट्रक चालक बताया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

अनिल राम ने चाकू मारकर बालू से मिले लगभग 70 हजार रुपये लूटने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अनिल ने आवदेन में कहा है कि वह भठही गांव से बालू गिराकर लौट रहा था। शाम के समय पेट्रोल पंप के समीप तीनों युवक हाथ में चाकू और लोहे का राड लेकर खड़े थे। अनिल राम की पिटाई करने लगे। सोनू ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी। उसके पास रखे पैसे को छीन लिया। पुलिस में शिकायत करने पर मारने की धमकी भी दी। पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है। आपसी रंजीश का मामला बता रही है।