मैरवा: पुलिस की लापरवाही को लेकर मानवाधिकार को लिखा पत्र

0

मामला अवैध शराब बिक्री का

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव के कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही लेकर मानवाधिकार को पत्र लिखा है. पत्र में मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष से उनके गांव में शराब के फलफूल रहे कारोबार के प्रति प्रशासनिक लापरवाही दिखाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि  शराबबंदी  कानून का शराब कारोबारी खुलेआम धंज्जिया उड़ा रहे है. इस कानून का कोई असर  गांव मे  नहीं है.  शराबबंदी के 4 वर्ष बाद भी उनके गांव में शराब की तस्करी जस की तस बनी हुई है. शराब कारोबारी द्वारा उनके गांव के विद्यालय के पास शराब का कारोबार किया जाता है. जबकि विद्यालय से 200 मीटर के अंदर किसी प्रकार का मादक पदार्थ नहीं बेचने का प्रवधान है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही उधर से गुजरने वाली घर की महिलाओं को शराबियों के जमावड़े की वजह से काफी जलालत का सामना करना पड़ता है.  स्थानीय लोगों ने इसको लेकर कई बार पुलिस से शिकायत करने की बात कही है. वही लोगों ने पुलिस पर इन तस्करों के संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है. यह आवेदन गांव के बांके बिहारी, रामाश्रय सिंह, भरत सिंह जितेंद्र सहित दर्जनों लोगों ने अपने दस्तखत कर मानवाधिकार आयोग से इस मामले को दखल देने का मांग किया है.