सिवान के मैरवा पुलिस ने यूपी सीमा पर भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को किया जप्त, पंजाबी चालक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान:
यूपी-बिहार सीमा पर मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर गांव के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने शराब लदी एक ट्रक जप्त किया तथा चालक को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक के आगे आगे चल रहा कार सवार लाइनर पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका। शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी। ट्रक पर कार्टन में रखे शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। ट्रक का चालक पंजाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि पुलिस गश्त के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के बिहार-यूपी सीमा पर धरनी छापर के निकट थी। इस दौरान पुलिस उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों पर नजर रखी हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि उत्तर प्रदेश से शराब लोडेड एक ट्रक रामपुर बुजुर्ग होकर बिहार की तरफ जा रहा है। पुलिस ने यूपी से आने वाले वाहनों को रोककर जांच करना शुरू कर दी। वाहन जांच के बहाने पुलिस की नजर उत्तर प्रदेश से आ रहे ट्रक पर थी। इसी दौरान एक ट्रक उत्तर प्रदेश से आता हुआ दिखाई दिया। आगे एक कार पुलिस को चकमा देकर निकल गया। माना जा रहा है कि कार पर सवार युवक लाइनर की भूमिका में था। उधर ट्रक रोक कर पुलिस ने चालक से पूछताछ की। इसके बाद तलाशी में ट्रक पर कार्टन में शराब पुलिस को मिली। गिनती के दौरान 295 कार्टन शराब अर्थात 9525 बोतल विदेशी शराब पाई गई। पुलिस शराब समेत ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के साथ थाना पहुंची। चालक पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर क्षेत्र के राहो निवासी केर सिंह को गिरफ्तार कर शराब धंधेबाज की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।