मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए गृहरक्षकों ने की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : संघ कार्यालय परिसर में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में केंद्रीय समिति बिहार पटना के आदेश के आलोक में राज्य के तमाम जिलों में जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष बिहार रक्षा वाहिनी कार्यालय 14 फरवरी को शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना, 15फरवरी को जिलाधिकारी के समक्ष धरना तथा 28 फरवरी को राज्य के तमाम संघ प्रतिनिधियों का बिहार गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय पटना में शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना का आयोजन कर मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए की जाएगी। साथ ही केंद्रीय समिति चार टीम तमाम जिलों के संगठन को मजबूत करने के लिए दस मार्च से लगातार 22 मार्च तक जिलावार दौरा करेगी। सिवान गृहरक्षकों की आम सभा 19 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर के साथ केंद्रीय समिति बिहार के नेतागण मौजूद रहेंगे। आम सभा में जिले के अधिक से अधिक गृहरक्षकों को शामिल होने का अह्वान किया गया। जिन गृहरक्षक नामांकन से वंचित है। वह अपना नामांकन होमगार्ड कार्यालय आकर दस फरवरी तक जरूर करा लें। मौके पर जिला संघ प्रतिनिधि उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, उपसचिव हरेराम पांडेय, श्रीनिवास सिंह, संगठन सचिव हरिशंकर साह, कन्हैयार चौधरी, अमरनाथ प्रसाद,कोषाध्यक्ष इंब्राहिम, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवजी प्रासाद गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, रामाशंकर यादव, कन्हैया लाल सिंह, बाबुनंद यादव सहित कई लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali