आपराधिक घटनाओं के विरोध में राजद ने दिया धरना

0
rajad ka dharna

परवेज अख्तर/सिवान : जिला सहित पूरे प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में कलेक्ट्रेट के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आए दिन हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए डीएम रंजिता से मिलकर स्मार पत्र सौंपा। प्रदर्शन में हत्या, लूट, डकैती एवं दुष्कर्म जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर जमकर नीतीश सरकार पर भड़ास निकाली। हाल ही में शहर में हुई हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए बेलगाम अपराधियों पर शिकंजा कसने की मांग डीएम व एसपी से की। पूर्व मंत्री अवधबिहारी चौधरी, इंद्रदेव भगत, को-आॅरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी, पूर्व जिप अध्यक्ष लिलावती गिरि, पूर्व नप अध्यक्ष कृष्णा देवी, मुख्या संघ के अध्यक्ष अजय चौहान, दरोगा खान सहित कई पार्टी के नेताओं ने संबोधित करते हुए जिले को अपराध से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई शुरु करने की मांग की। कहा कि पूरे राज्य की जनता आपराधिक घटनाओं से परेशान है। इसबार जनता लोक सभा चुनाव में इसका जवाब देगी। यूसुफ हत्याकांड में पारदर्शी तरीके से जांच कर घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कई नेताओं ने की। मौके पर बबन यादव, उमेश यादव, रवींद्र यादव, चंद्रमा पासवान, हरेंद्र सिंह पटेल, शरीफ खान, डब्लू खान, नंदजी राम, संजय कुशवाहा, राजेश्वर यादव, अशोक राय, अफजल बागी,सैयद एकबाल अहमद, दिनेश यादव, लड्डन खान, रमेश यादव, शिवजी कुशवाहा, चंद्रमा राम, बाबुद्दीन आजाद,अमानत अंसारी, रामाशीष यादव, राजकिशोर यादव, अजय कुमार जयसवाल, ओमप्रकाश राम,धनंजय कुशवाहा, चंद्रिका राम, परवेज आलम, सीमा देवी, अनिता देवी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali