महाराजगंज: सभी पीडीएस दुकानों पर नहीं पहुंचे आयुष्मान कार्ड बनाने वाले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानों पर 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाना था. महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र में 100 पीडीएस दुकान हैं. जिसमें दो दुकान रद्द है. आठ पीडीएस दुकानदार की मृत्यु हो गई है. आठ दुकानदार का दुकान नजदीक के दुकानदार से टैग है. वर्तमान में नब्बे दुकान चालू हैं. जिसमें मात्र 35 दुकान पर हीं कुछ समय के लिए कार्ड बनाने वाले पहुंचे थे. जो पहुंचे थे वे एक दो घंटे ठहर कर चले गये. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्डधारी पीडीएस दुकान का चक्कर काटते रहे. 2 मार्च को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लांच की जा चुकी है. सभी कॉमन सर्विस सेंटर, पीडीएस डीलर को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेवारी दी गई है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बचे हुए लाभार्थी को मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना में जोड़ा गया है. जिससे प्रत्येक राशन कार्डधारी को 5 लाख तक इलाज का सुविधा दी जायेगी. चिह्नित लाभुक अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर के साथ अपना कार्ड बनवा सकते हैं. 2 मार्च से विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक चिह्नित लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करना है. इस अभियान के तहत 2 मार्च के बाद लगातार पीडीएस डीलर की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं अधिकारी:

2 मार्च से सभी पीडीएस दुकान पर कॉमन सर्विस सेंटर को पहुंच कर कार्ड बनाना है. लेकिन प्रथम दिन मात्र 35 पीडीएस दुकान पर हीं कॉमन सर्विस सेंटर के लोग पहुंचे थे. जो नहीं पहुंचे हैं उसके खिलाफ रिपोर्ट की जायेगी.

रंजन कुमार, एमओ, महाराजगंज