सिवान: जेल से जुड़े हैं आरिफ के हत्या के तार, घटना में शामिल सभी बदमाश गिरफ्तार

0
  • एआइएमआइएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की 23 की रात हुई थी हत्या
  • एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम का किया गठन
  • स्वजन ने हत्या का कारण बताया राजनैतिक द्वेष

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
एआइएमआइएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की हत्या की साजिश जेल से रची जाने की बात पुलिस जांच में सामने आई है। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। गिरफ्तार बदमााशों से अन्य दो कांडों के उद्भेदन होने की बात बताई जा रही है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ किया जा रहा है। बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम पंचायत अंतर्गत दाता नगर (तकिया) निवासी पूर्व सरपंच कुतुबुद्दीन अहमद के पुत्र सह एआइएमआइएम के जिला संयोजक 38 वर्षीय आरिफ जमाल की शनिवार की देर रात बदमाशों ने गाेली मारकर हत्या कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 12 24 at 8.32.41 PM

घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। वहीं मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। जिसमें इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष सहित अन्य शामिल थे। वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। मृतक आरिफ जमाल की हत्या भूमि विवाद में या फिर राजनीतिक विद्वेष में हुई है, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। वहीं मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

तीन पुत्रों के सिर से उठा पिता का साया :

WhatsApp Image 2023 12 24 at 8.32.42 PM 1

मृतक आरिफ़ जमाल के तीन पुत्र हैं। जिसमें बड़ा बेटा अयान आरिफ़ 11 वर्ष, मंझला पुत्र अल्कमा आरिफ़ नौ वर्ष तथा छोटा पुत्र अल्तमस आरिफ़ छह वर्ष का है। सभी पढ़ाई कर रहें हैं। शोकाकुल परिवार को हिना शहाब, स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिज़वान अहमद, जिला पार्षद अनिता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सांत्वना दिया।

कहते हैं थानाध्यक्ष :

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विजय कुमार यादव थानाध्यक्ष हुसैनगंज थाना