सीवान में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण: जमा खान

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार सरकार के माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा में शामिल होने के लिए सिवान पहुंचे।जहां पर सिवान के अतिथि गृह में महागठबंधन के वरीय नेताओं ने उन्हे फुल मालाओं एवं गुलदस्ता,शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मिडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सिवान में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं 9 करोड़ 77 लाख की लागत से मल्टी परपस विल्डिंग बनाने के लिए स्थल निरीक्षण का कार्य अधिकारियो द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।जिसका शिलान्यास बहुत जल्द होने वाला है।वहीं माननीय मंत्री ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश है कि बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द हो।जिसको लेकर अल्पसंख्यक विभाग बहुत तेजी से कार्य कर रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर सिवान में समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भव्य स्वागत के लिए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ लीडर सह समाजसेवी नजमुल होदा के द्वारा पूरे सिवान को दुल्हन की तरह सजाया गया था।जगह-जगह पर तोरण द्वार इनके समर्थकों द्वारा बनाई गई थी और समाजसेवी सह जदयू के वरिष्ठ लीडर नजमुल होदा के सैकड़ों समर्थक जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत करने के लिए कतार में खड़े थे।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को सिवान के अतिथि गृह परिसर में स्वागत करने वालों में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी,कांग्रेस नेता रिजवान अहमद,बड़हरिया नगर परिषद के चेयरमैन पति नसिम अख्तर,जिला परिषद सदस्य सोनू बाबू,राजेश सिंह पटेल,मो.नुरैन एवं अन्य लोग मौजूद थे।उधर सिवान में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया।सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे में पुलिस प्रशासन की गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती रही।