महाराजगंज में विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के सारंगपुर पंचायत के रतन बाबा से लेकर सारंगपुर तक जानेवाली सड़क का उदघाटन विधायक हेमनारायण साह ने शिलापट पर फूल पत्ती चढ़ा एवं नारियल फोड़ कर किया. स्थनीय ग्रामीणों के वर्षों की मांग हुई पूरी. इस सड़क का निर्माण राज्य योजना के मद से कराया गया हैं. सड़क निर्माण पर अनुमानित खर्च 30 लाख 45 हजार रुपये की लागत से बनाया गया हैं. इस सड़क का लंबाई 2.600 किमी हैं. विधायक हेमनरायण साह ने कहा कि विकास करना हमारी प्राथमिकता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली आदि में सुधार हुआ है. ग्रामीण ईलाकों में पीसीसी सड़क का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है. क्षेत्र में चारों ओर विकास का जाल बिछाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच आज धरातल पर दिखाई दे रही है. गांव-गांव में सड़क, चापाकल, शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जिससे लोगों को फायदा पहुंच रहा है.

उन्होंने ने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से रतन बाबा से लेकर सारंगपुर के लोगो को अब सीवान व अनुमडंल मुख्यालय में जाने में समय की बचत होगी तथा ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने में घंटो समय की बचत होगी. इस अवसर पर डॉ सुदामा यादव, अशर्फी यादव, शंभू यादव, जगन यादव, सुनील यादव, राजेश प्रसाद कुशवाहा, संदीप यादव, मैनेजर यादव, दीना यादव, दशरथ यादव, बलिराम यादव, राजकुमार यादव, मैनेजर कुशवाहा, वर्मा यादव, मोहन यादव आदि मौजूद थे.