हसनपुरा के नसीब कुरैशी की मॉब लिंचिंग कर हत्या का मामला सदन में गूंजा,सदन के बाहर भी प्रदर्शन

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत एमएच नगर थाना के हसनपुरा कुरैशी मोहल्ला निवासी नसीब कुरैशी की मॉब लिचिंग कर हत्या कर देने का मामला पटना सदन में जीरादेई के माले विधायक ने जबरदस्त तरीके से उठायी है।माले विधायक श्री अमरजीत कुशवाहा ने पूरे सदन के अंदर मामले को उठाते हुए कहा कि सीवान जिला के हसनपुरा कुरैशी मोहल्ला निवासी नसीब कुरैशी को सारण जिला के रसूलपुर थाना अन्तर्गत योगिया गांव में पिछले 8 मार्च को प्रतिबंधित मांस का अफवाह फैलाकर मॉब लीचिंग कर हत्या कर दी गयी।उन्होंने ऐसी नफरती साम्प्रदायिक ताकतों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा की मांग किया है।वहीं सदन के बाहर भी प्रदर्शन कर इस मामले को भाजपाई कनेक्शन की जांच होने की बात कही है।जैसे ही इस मामले को विधायक श्री कुशवाहा ने सदन के अंदर उठाया तो गहमागहमी का माहौल कायम हो गया।सदन के बाहर प्रदर्शन को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां बताते चलें कि नसीब कुरैशी की मॉब लिंचिंग कर हत्या के बाद अभी भी उनके परिजन सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं।उनके दरवाजे पर लगातार कई घटक दलों के नेताओं का आना जाना लगा हुआ है।सभी लोग उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं।यहां बताते चलें कि घटना के बाद सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा घटना में शामिल अन्य लोग अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।परिजनों का कहना है कि पुलिस इस घटना को लीपापोती करने में जुटी हुई है।जबकि सारण के वरीय पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि फरार चल रहे अन्य आरोपियो को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त होने के बाद कुर्की जब्ती का तामिला किया जाएगा।