किराना दुकान में आग लगने से तीन लाख से अधिक की संपति हुई राख

0
kirana dukan me aag

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी बाजार में शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक किराना दुकान में आग लगने से तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकान मालिक बदरजमी निवासी बृज किशोर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर आ गया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं। जब तक वापस दुकान के पास गया दुकान में रखा सब सामान जलकर राख हो गया था। बाद में ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में दुकान में रखी सामग्री राशन, चोकर, तेल, साबुन, चीनी, मैदा, दाल आदि सामान जलकर राख हो गए। दुकान मालिक ने इसकी सूचना थाना एवं अंचल कार्यालय में दी है। सीओ युगेस दास ने हल्का कर्मचारी को जांच का आदेश दिया है। परचून की सामाग्री, फ्रिज, इंवर्टर, बैट्री आदि जल कर नष्ट हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM