RJD की जीत का VIP के मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, BJP की हार से झलक रही सहनी के चेहरे पर खुशी

0

पटना: आज बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया। जिसमें बीजेपी को हराते हुए राजद ने तीर मार ली। वहीं बीजेपी के हार के बाद वीआईपी भी खुशी से झूम रही। पार्टी दफ्तर में मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई जा रही। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

बता दें कि उपचुनाव में राजद ने बीजेपी को हरा दिया। राजद के अमर पासवान ने शानदार जीत दर्ज करते हुए भाजपा की बेबी कुमारी को मात दी है। जिसकी खुशियां मुकेश सहनी भी मना रहे। इस परिणाम के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। वीआईपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी बधाई दे रहे हैं।

वीआईपी के सभी नेता उपचुनाव में बीजेपी की हार पर खुश हैं। क्योंकि बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही एनडीए से उनका पत्ता काटते हुए मंत्री पद ले लिया था। बता दें कि आज के परिणाम में मुकेश सहनी की पार्टी VIP की उम्मीदवार गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले हैं। बोचहां में बड़ी जीत मिलने से गदगद तेजस्वी यादव ने बोचहां की जनता को जीत की बधाई दी है।