JDU नेता का मर्डर, अपराधियों ने सिर में मारी गोली….विरोध में सड़क जाम….

0

पटना: मधेपुरा में JDU नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार 3 अपराधी शुक्रवार को इस घटना को अंजाम दिया. इस गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे। गुस्साए व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

यह घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथीऔन्धा की है. जहां शुक्रवार की सुबह जब JDU नेता अपने घर के बाहर खड़े थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन हॉस्पिटल ले जाने के वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. गुस्साए लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान हथीऔन्धा गांव निवासी 50 साल के प्रदीप कुमार साह के रूप में हुई है. जो JDU के पूर्व प्रदेश महासचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) थे. वहीं पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।