नौतन: रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला में 830 युवाओं को मिला रोजगार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के बलवां स्थित चंद्रशेखर सिंह राम प्रसिद्ध सिंह महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को जीविका के बैनर तले रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विधायक अमरजीत कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जानकारी के अनुसार मेले में कुल 830 युवाओं द्वारा निबंधन हेतु आवेदन जमा किया गया। इसमें से 97 युवाओं का चयन कर उन्हें आफर लेटर दिया गया, जबकि 261 आवेदकों प्रशिक्षण के लिए तथा 356 युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अलग – अलग तिथियों को रोजगार देने हेतु बुलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

उन्होंने रोजगार मेला की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करें और आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज ने मेला में भाग लेने वाले युवाओं का मार्गदर्शन किया और स्टालों पर भ्रमण कर लोगों को जानकारी दी। इस रोजगार मेले में अरविंद मिल, ईफोस डाट इन, एक्सेस सोलर, एडूस्पार्क, राजराय सिक्योरेक्स प्राइवेट लिमिटेड, टेक एडवरटाइजिंग एंड मैनेजमेंट, कुएस कार्प, ग्रे बीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोल्डी कुमारी एवं खलवां पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here