नौतन: बांस काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

0

महिला सहित दो लोग घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिमरिया पश्चिम टोला में बांस काटे जाने को लेकर गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई. जिसमें एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायल पति पत्नी का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताते चलें कि एक रोज पहले एक पक्ष द्वारा बांस काटा गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जिसे लेकर दूसरा पक्ष पूछताछ करने लगा. बातों बातों में गाली गलौज से शुरुआत होकर मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें एक पक्ष के दुर्गावती देवी, धीरज राय बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जिसे लेकर नौतन थाने में धीरज राय एवं दूसरे पक्ष के सुधीर राय आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है.