नौतन: हसुआ में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का सांसद ने किया उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ पंचायत के हसुआ गांव के पश्चिम फूलनी पोखरा के समीप मंगलवार की शाम मुखिया चंदन सिंह की देखरेख में स्वच्छ भारत लोहिया मिशन अभियान पार्ट दो के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन सांसद कविता सिंह एवं जीरादेई बीडीओ सूर्यप्रताप सिंह सेंगर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर मुखिया द्वारा अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद ने जीवन में स्वच्छता बनाए रखने एवं इसके लिए जागरूक करने लिए लोगों से अपील की तथा इस कार्य के लिए मुखिया की सराहना की। सांसद ने कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक इसके सफलता के लिए कार्यपालिका के जिम्मेदार लोग ईमानदारी से प्रयास नहीं करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने स्थानीय मुखिया, प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की, ताकि पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। जदयू जिलाध्यक्ष ने इस इकाई के स्थापना के साथ विभिन्न प्रकार के बीमारी और संक्रमण के फैलाव से बचने की जानकारी दी। उन्होंने इस योजना का नाम लोहिया के नाम पर रखने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि लोहिया हमारे आदर्श हैं और यह योजना निश्चित रूप से सफल होगी। वहीं मुखिया ने कहा कि इसके लिए हर वार्ड से दो कचरा उठाने वाले लोगों का चयन भी किया गया है, जिन्हें सरकार द्वारा मानदेय दिया जाएगा।

यह योजना आने वाले दिनों में शहरों की भांति गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में काफी कारगर साबित होगी। वहीं अमित सिंह ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस द्वितीय अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को सरकार का एक महत्वाकांक्षी कदम बताया और कहा कि इससे बाद गांव में मच्छर जनित बीमारी से लोगों को मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर इस मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, सुनीता यादव, भाजपा नेता मंटू तिवारी, जमादार सिंह, खलवा पंचायत मुखिया एवं जिला मुखिया संघ के सचिव अमित सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान, जीरादेई मुखिया संघ अध्यक्ष नगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।