नौतन: मुरारपट्टी में लघु उद्योग का हुआ शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा रोजगार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के मुरारपट्टी में राणा इंडस्ट्रीज नामक लघु उद्योग का शुभारंभ दो दिन पूर्व में किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न तरह के घरेलू उपयोग की वस्तुओं का निर्माण किया जाएगा। इस लघु उद्योग के शुरू होने से लगभग दर्जन भर लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। उक्त बातें राणा इंडस्ट्रीज के उद्घाटन में पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहीं। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, कि मौजूदा समय में जहां युवाओं और युवतियों रोजगार की तलाश है, ऐसे समय में राणा इंडस्ट्रीज द्वारा रोजगार सृजन न सिर्फ परिवार के लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि इससे दूसरों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुरारपट्टी मुखिया हवलदार अंसारी ने कहा कि यह लघु उद्योग पंचायत में रोजगार के क्षेत्र में एक अच्छी शुरुआत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह पंचायत को सुदृढ़ व समृद्ध बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसलिए इसके विस्तार के लिए सभी को हर संभव सहयोग करना चाहिए। सरपंच तारा कुमार ने कहा कि राणा इंडस्ट्रीज के खुलने से नई पीढ़ी के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, जिससे वे नये रोजगार सृजन करने के लिए प्रयास करेंगे। वहीं जिला परिषद बेबी देवी ने इंडस्ट्रीज की संस्थापक जरीना खातून को इलाके का रोल मॉडल बताया और कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यह एक सराहनीय शुरुआत है। इससे यहा के युवाओं और युवतियों में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

नौतन प्रखंड के जीविका बीपीएम तारिक रिजवी ने राणा इंडस्ट्रीज के खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। जरीना खातून द्वारा राणा इंडस्ट्रीज की शुरुआत महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल साबित होगी। गौरतलब है कि राणा इंडस्ट्रीज के द्वारा जीविका हैंडवास, जीविका डिटर्जेंट पाउडर, जीविका फ्लोर क्लीनर, जीविका टॉयलेट क्लीनर, जीविका डिसवॉश टब, जीविका लिक्विड डिटर्जेंट, जीविका डिस बार इत्यादि विभिन्न घरेलू उपयोग की वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर बीबीसी प्रतिनिधि दीनदयाल बिंद, ओमप्रकाश यादव, फिरोज अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।