नौतन: विधायक ने किया उच्च विद्यालय-सह-इंटर कालेज का निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय-सह-इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से पूछताछ करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने उपस्थिति पंजी की जांच की तथा उपस्थित शिक्षकों से बातचीत की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

विधायक ने प्रधानाचार्य से विद्यालय में पठन-पाठन, साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करते हुए छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय में किसी भी तरह की अनियमितता या लापरवाही पाई गई तो उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।