कोरोना वायरस से बचाव को ले एनडीआरएफ की टीम ने दिया प्रशिक्षण

0
COVID19

परवेज अख्तर/सिवान : देश में पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला में तैनात एनडीआरएफ की 9वीं वाहिनी टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागर में क्यूएमआरटी व पारा मेडिकल टीम को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोरोना वायरस की राेकथाम एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ हीं इस बीमारी से पीड़ित मरीज के उपचार के संबंध में बताया गया कि इस कार्य में
लगे चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ को स्वयं का बचाव करने के लिए किट का
उपयोग कैसे करना है, इसकी भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के लिए
लोगों से सावधानियां बरतने काे कहा है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि
कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी से
धोएं। खांसते व छींकते समय नाक व मुंह को ढ़के, ढ़कने में प्रयोग किए गए
टिशू पेपर को किसी बंद डिब्बे में हीं डालें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ
व पौष्टिक आहार का सेवन करें। और सबसे प्रमुख बात ये कि भीड़भाड़ वाले
स्थान पर जानें से बचें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali